आगंतुक गणना

4518891

देखिये पेज आगंतुकों

Agricultural Technology Management Agency (ATMA) sponsored farmers from Vidisha visited to ICAR-CISH

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा प्रायोजित विदिशा के कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), विदिशा, मध्य प्रदेश द्वारा प्रायोजित गयरासपुर, विदिशा से आये 16 कृषको ने दिनांक 08.08.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं, रहमानखेड़ा के आम के कायाकल्प, आम एवं अमरुद की सघन बागवानी, अमरुद की लताकुंज खेती, कंटेनर बागवानी आदि प्रक्षेत्रो का भ्रमण किया। श्री सुभाष चंद्रा, वैज्ञानिक (एसजी) ने कृषको को आम, अमरूद, बेल एवं आंवला के उत्पादन में लागू विभिन्न प्रौद्योगिकी के बारे में रेखांकित किया। श्री अरविन्द कुमार (वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी) ने कृषको के प्रक्षेत्र भ्रमण का समन्वय किया।

Agricultural Technology Management Agency (ATMA), Vidisha, Madhya Pradesh sponsored, 16 farmers came from Gayaraspur, Vidisha visited the experimental site of Rejuvenation of mango, HDP of mango and guava, espalier cultivation of guava, container farming etc. of ICAR-CISH, Rehmankhera on 08.08.2019. Shri. Subhash Chandra, Scientist (SG) underlined about the various technology implemented in production of mango, guava, bael and aonla. Mr. Arvind Kumar (Senior Technical Officer) coordinated the experimental farm visit of farmers.